The Colourful Waves of Harshita's Arts
Translate
Sunday, 18 October 2020
पूछती है जिंदगी
पूछती है जिंदगी....,
लाईफ से
"'तू रंगीन है,
या
रंग बदलनेवाली.... ????'
'तू शौकीन है,
या
शौक पूरा करनेवाली..... ???"
- © हर्षिता
Wednesday, 7 October 2020
देते रहो
मिला है
तो देते भी रहो
मिलता रहेगा
जब देते रहोगे
हक है, देने का भी
गर चाहते हो लेने का
फर्ज है, देना यारों
यह कर्ज है चुकाने का
जिंदगी मिली है यारो
लेन-देन के हिसाब के लिए
चाहे कुछ लो या ना लो
देते रहो, सुकून से मरने के लिए
- © हर्षिता
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Comments (Atom)