हमने गम और खुशी के आसुओं को
ज़िंदगी के पानी में घोलकर पी लिया
पूरा घड़ा खाली हो गया
मगर इस दिल के अरमानों की प्यास न बुझी
- © हर्षिता
- 6 Jan 2015
हमने गम और खुशी के आसुओं को
ज़िंदगी के पानी में घोलकर पी लिया
पूरा घड़ा खाली हो गया
मगर इस दिल के अरमानों की प्यास न बुझी
- © हर्षिता
- 6 Jan 2015
तुमने युद्ध किया,
जीत भी तुम्हारे हाथ में है।
ऐ पंछी, उड़ान ली है
अब सारा आकाश तुम्हारा है।
नाकामयाबी झुक जाएगी
तेरे मेहनत के आगे,
एक नज़र ख़ुद में भी डाल के देख,
हर कामयाबी तेरे भीतर हैं !!
हर कामयाबी तेरे अंदर ही है !!!
- © हर्षिता
शिकायत नहीं, ए ज़िंदगी तुझसे कोई
ग़लती तो मेरी ही थी,
जो तेरा इशारा ही न समझ पायीं
और अपनी मनमानी को नाम दिया
तेरी बेवफ़ाई का......
- © हर्षिता