थोड़ा ध्यान करो..
डालकर खुद में एक नजर..
सोते रहोगे कब तक ओ भैया
जागो बजाकर ये गजर
रोशन कर लो दिल को
सारा जहां रोशन हो जाएगा
त्योहार हैं दियों का यारों
अँधेरा मिट जाएगा
दीवाली है, दीवाली है,
दिया अपने अंदर भी जगें
घर तो रोशन हो गया
अब दिल भी रोशन कर चलें
- © हर्षिता
No comments:
Post a Comment